नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर की लाखों के जेवरात और नगदी लूट,

इस खबर को सुनें


हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद नकाबपोश लुटेरों परिवार को घर में ही बंद कर मौके से फरार हो गये। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शेरपुर गांव में चार अज्ञात लोग खाना मांगने के बहाने घर के अन्दर दाखिल हुए, उसके पश्चात दंपति परिवार को घर में ही बंधक बना लिया। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीनकर अपने कब्जे में ले लिये। उसके बाद उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त परिवार के मुताबिक 4250 रुपये नकदी तथा घर के बक्से में रखे लाखों के जेवरात आदि लूटकर ले गये। बदमाश खेतों के रस्ते से गांव में दाखिल हुए और इस घटना को अंजाम दिया। पीडि़त परिवार की ओर से रवि पुत्र सुखपाल के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एसओ पथरी दीपक कठैत ने बताया कि मामले में पीडि़त परिवार के द्वारा तहरीर दे दी गई है। जांच की जा रही है।