कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छात्रा को घुमाने के बहाने कार में बैठाकर छेड़छाड़ करने व अपहरण का प्रयास करने के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापसी का दबाव बना रहे आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। आरोप है कि कोर्ट से लौटने के दौरान आरोपितों ने छात्रा का अपहरण का प्रयास किया। कोर्ट के आदेश पर अब रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक कनखल क्षेत्र की एक कालोनी निवासी छात्रा ने शिकायत देकर बताया कि 16 अगस्त की रात नौ बजे सचिन बालियान और शिवम कश्यप निवासीगण राजा गार्डन जगजीतपुर, कनखल ने उसे घर से बुलाया और घुमाने के बहाने कार में बैठाया। आरोप है कि ज्वालापुर पहुंचने पर कार में उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। छेड़छाड़ का उसने विरोध किया था तो आरोपित उसे चलती कार से धक्का देकर फरार हो गए थे। पीड़िता ने इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपित उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि 24 अगस्त को वह अपनी मां के साथ रोशनाबाद न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराने के बाद वापस जा रही थी, तभी आरोपितों ने रास्ते में अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अपहरण कर कार में डालने की कोशिश भी की। उसकी मां के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
2021-09-02