कोतवाली मंगलौर में भाजपा नेता के साथ विवाद के बाद एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का ट्रांसफर कर दिया है। यशपाल सिंह बिष्ट को वहा से हटाकर रुड़की कोतवाली का निरीक्षक बनाया गया है। जबकि मंगलौर का प्रभार रूड़की कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को दी गई है। गौरतलब है कि गुरूवार को मंगलौर कोतवाली में पहुंचे बीजेपी नेताओं के साथ उनका गाली गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच बैठा दी थी, जांच निष्पक्ष किए जाने को लेकर एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया है,उनकी जगह अमर चंद्र शर्मा को मंगलौर कोतवाली का निरीक्षक बनाया गया है।
2021-09-03