ताजा खबर: रुपये डबल करने के चक्कर में हजारों हड़पने वाले आरोपियों पर कोर्ट के आदेश से हुआ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

थाना बहादराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अत्मलपुर बोंगला निवासी एक युवक से 7 वर्ष में रुपये डबल करने की एवज में हजारों रुपए हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर युवक की शिकायत पर पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि वर्ष 2013 में शुरू हुआ निवेश प्लान मार्च 2020 में खत्म हो गया। प्रतिमाह एक हजार रुपए जमा किए गए। दो लाख रुपये मिलने थे। चालीस हजार रुपये तो मिल गए। लेकिन पूरे रुपये मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि जानकर प्रदीप और अरुण पुत्रगण भगवान निवासी ग्राम भट्टीपुर थाना पथरी ने बताया कि कंपनी की फ्रैनचाइजी ली है। कंपनी में सात साल में निवेश करने पर निवेश की गई धनराशि दोगुनी दी जाती है। मूल धनराशि भी महीने या तिमाही किस्तों में जमा करनी होती है। कंपनी में निवेश की गई धनराशि की जिम्मेदारी भी ली थी। आरोप है कि कुछ समय बाद कंपनी का नाम ही बदल दिया गया। निवेश की गई धनराशि भी इसी कंपनी में स्थानांतरित कर दी गई। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत की बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल अनुसार बाबूराम पुत्र अतर सिंह निवासी अत्मलपुर बोंगला की शिकायत पर यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेड, पता देव ऋषि एन्कलेव डेरा खास निकट कोतवाली पटेलनगर देहरादून, प्रदीप कुमार और अरुण कुमार पुत्र भगवानचन्द निवासी भट्टीपुर बादशाहपुर, थाना पथरी एवं संजय कुमार निवासी जिला बिजनौर ब्रांच मैनेजर शाखा लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।