ताजा खबर: यात्री परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने चार का किया चालान

Listen to this article


हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पंतद्वीप पार्किंग के निकट पैसों को लेकर हुये मामूली विवाद में सुलभ शौचालय के संचालक ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून के यात्री परिवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने सुलभ शौचालय संचालक समेत चार आरोपियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बीती शाम देहरादून का एक यात्री परिवार गंगा स्नान के लिए आया था। परिवार का एक सदस्य सुलभ शौचालय में शौच के लिए गया था, जहां पैसे को लेकर उनका विवाद शौचालय के संचालक से हो गया। आरोप है कि शौचालय संचालक ने आसपास के अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और देहरादून के यात्री परिवार की पिटाई कर दी। परिवार की महिलाएं गुहार लगाती रही लेकिन शौचालय संचालक और उसके समर्थक डंडे से पिटाई करते रहे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई, जहां उन दोनों के बीच समझौता हो गया। लेकिन पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मारपीट करने के आरोपी शौचालय संचालक पवन पुत्र रामपाल निवासी सुखी नदी इंद्रा विकास कालोनी भूपतवाला को , मनोज पुत्र बनवारी लाल निवासी कशेरवा कलां थाना शामली यूपी, नंदकिशोर पुत्र दुलारचंद निवासी ब्रह्मपुरी एवं राजू पुत्र मलखान सिंह निवासी शिवगढ़ भीमगोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। सभी आरोपियों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है