घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी,चोरी के माल सहित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Listen to this article


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक एलसीडी टीवी, एक सीलिंग फैन और एक कैमरा बरामद किया है। बीते 19 सितंबर की रात को विजेंद्र कुमार चैहान पुत्र पृथ्वी सिंह के घर में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर रेगुलेटर पुल तिराहे के पास से पुलिस ने दो आरोपी आकिल पुत्र मोमिन निवासी ग्राम राजपुर रानीपुर और अलीशेर पुत्र अकबर निवासी ग्राम गढ़ नंबर दो रानीपुर को गिरफ्तार किया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।