शहर में नए सिरे से वेंडिंग जोन का निर्धारण, नो वेंडिंग जोन के वेंडर होंगे विस्थापित

Listen to this article


हरिद्वार। भूपतवाला से देवपुरा तक नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। तीन क्षेत्रों में बांटकर नो वेंडिंग जोन बनाया गया है, जिसमें भीमगोड़ा से वाल्मीकि चैक तक वाल्मीकि चैक से देवपुरा चैराहे और सीसीआर के आसपास को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया। तीनों क्षेत्रों के वेंडरों को डूडा कार्यालय ब्रह्मपुरी मार्ग, स्टेडियम के समीप नगर निगम के टाऊन हॉल के किनारे और सीसीआर से गुजरने वाले फ्लाईओवर के नीचे किनारे की ओर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में विस्थापित करने का निर्णय लिया गया है। 7 दिन में भीतर खाली कराने के लिए कहा गया है। नगर निगम प्रशासन द्वारा कुंभ मेला कंट्रोल रूम के सभागार में फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगत सिंह चैक से सेक्टर 2 बैरियर और पुल जटवाडा से ज्वालापुर कोतवाली तक के चयनित वेंडिंग जोन को स्मार्ट वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा। वहीं नगर निगम फेरी समिति और दूसरे चरण में भारत माता मंदिर से आरटीओ चैक, पावन धाम से सूखी नदी, सूखी नदी से दूधाधारी तिराहे तक के चयनित तीन वेंडिंग जोन बनाये जाएंगे। जो फरवरी 2022 तक तैयार हो जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने की, संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने किया। बैठक में लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वेंडिंग जोन में स्थापित करने की प्रक्रिया के क्रियान्वयन की लक्ष्य पूर्ति के साथ निर्धारित किया गया है।