हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में ठेकेदार एवं उसके सहयोगी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चंदचंद्राकर नैथानी के अनुसार मामले में पीड़िता महिला सफाईकर्मी ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक समविश्वविद्यालय में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी। पूर्व में उसका पति सफाईकर्मी थी, जिसकी मौत के बाद वह नौकरी कर रही थी। आरोप है कि सफाई कार्य के ठेकेदार अंकुश मिश्रा निवासी शिवालिक नगर एवं सफाई का कार्य देखने वाले उसके सहयोगी विशाल निवासी वाल्मीकि बस्ती ने मई माह में उसे कार्य करते हुए जबरन दबोचकर दुष्कर्म करना चाहा। आरोप है कि उसे जातिसूचक शब्दकर भी प्रताड़ित किया जाता रहा है। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
2021-10-01