गंगा स्नान करने के लिए सोनीपत हरियाणा से हरिद्वार आई एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक युवती गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गई। महिलाओं के डूबने की सूचना पर थाना रायवाला की पुलिस मौेके पर पहुची और एसडीआरएफ एयर जल पुलिस के तैराक दल को मौके पर बुलाकर बचाव अभियान शुरू किया गया,लेकिन फिलहाल तीनों महिलाओं का कुछ पता नही चला है। बताया जा रहा है कि श्रीमती कुसुम (36) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुर कला सोनीपत हरियाणा, श्रीमती सीमा(34) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा,और कुमारी नेहा (24) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा अपने परिवार के दस बारह सदस्यों के साथ शनिवार को सोनीपत से गंगा स्नान करने हरिद्वार आयी थी। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी हरिपुर कला स्थित श्रीगीता कुटीर आश्रम के घाट पर गंगा स्नान करने गए,स्नान करते समय अचानक एक महिला का पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगी,इस दौरान तीनो महिलाएं हाथ पकड़ कर गंगा स्नान कर रही थी तो एक महिला के बहते ही दो अन्य महिलाआंे ने पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन गंगा के तेज बहाव में देखते ही देखते तीनो गंगा में समा गई। तीनों महिलाओं को डूबते देख अन्य परिजनों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने अन्य परिजनों को सूचना दी और पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुची और उसने तैराक दल को बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया। मगर तीनों महिलायों का फिलहाल अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस रसक्यू अभियान चला रही है। परिजन रविन्द्र कुमार का कहना है कि आज सुबह डूबने की सूचना मिलने के बाद वे सोनीपत से आये है और तब से घाट पर ही है और ये सभी परिवार के दस बारह लोगों के साथ गंगा स्नान करने आई थी। हरिपुर कला चैकी इंचार्ज प्रेम सिंह नेगी के कहना है कि आज सुबह करीब साढ़े चार बजे तीन महिलाएं गीता कुटीर घाट पर पैर फिसलने के चलते गंगा में डूब गई थी इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गयी थी और हरिद्वार कण्ट्रोल रूम को भी दे दी गयी थी और तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस को बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया है जो लगातार जारी है।
2021-10-03