सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन की पहल पर इंटरेक्टिव सत्र आयोजित

Listen to this article


हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा रेलवे और कॉनकोर के अधिकारियों का उद्योगों के साथ सिडकुल में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। अजय नंदन, डीआरएम मुरादाबाद,मोनू लूथरा, सीनियर डीसीएम फ्रेट मुरादाबाद, सुधीर कुमार सिंह सीनियर डोम मुरादाबाद रेलवे, कॉनकोर व् एआरटीओ के अधिकारी सत्र में सम्लित हुए। इस दौरान हरिद्वार जिले में आईसीडी की स्थापना और रेलवे माल ढुलाई की बढ़ती दक्षता के विवरण पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्र में के. बी. बत्रा जनरल मैनेजर भेल, राज कुमार सुनेजा-यु एस मेटल,जतिन अग्रवाल- एग्रोमेक इंडस्ट्रीज,गौरव राजपूत-महिंद्रा और महिंद्रा, रमेश कोमा कुलवार एवरेस्ट इंडस्ट्रीज,राज कुमार-हीरो,अजीत सक्सेना-प्राची लैदर मुकुल ,राजीव मित्तल-युनाइटेड इलेक्ट्रिकल्स सत्र में सम्लित हुए व् आईसीडी डेवलप करने के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन अजय जैन ईप्रो ग्लोबल ने किया सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने सिडकुल के उद्योगों के के लिए आईसीडी की आवश्यकता बताई व वर्तमान में हरिद्वार व आस पास आईसीडी सुविधा न होने से उद्योगों को आ रही परेशानियों के बारे में बताया। रेलवे अधिकारियो व कॉनकोर टीम द्वारा रेलवे मिनिस्ट्री द्वारा उधोगो के लिए प्रस्तावित सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाया। डीआएम अजय नंदन ने कहा की इस मीटिंग का उद्देश्य हरिद्वार व आस पास के उद्योगों के लिए आईसीडी की स्थापना जल्द से जल्द करना ही है। रेलवे विभाग उद्योगों के साथ जल्द ही जल्द मिलकर नयी व्यवस्था शुरू करवाएंगे।