महिला को जबरन जहर पिलाने का प्रयास करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, देखे क्या था मामला?

Listen to this article

कोर्ट के आदेश पर थाना श्यामपुर पुलिस क्षेत्रान्गर्त एक महिला को बंधक बनाकर जबरन जहर पिलाने का प्रयास करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुकदमा में सभी एक ही परिवार के है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामपुर पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पीली पड़ाव लालढाॅग निवासी धर्म सिंह निवासी की पत्नी सुनीता देवी विगत 11 जून की शाम को दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी पड़ोसी मंजू देवी ने अपने पति चैतराम के साथ सुनीता को रोक लिया और अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर पति पत्नी के साथ ही बेटे अनिल, राहुल, बेटी नेहा, कोमल ने पकड़कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि पेट पर लात मारने के बाद अपने घर ले जाकर जान से मारने की नीयत से उसे बंधक बनाकर वहां भी मारपीट की। आरोप है कि बंधक बनाने के बाद जबरन जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने महिला को यहां से छुड़ाया। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चैहान ने बताया कि आरोपी मंजू देवी और उसके पति चैतराम, बेटे अनिल, राहुल, बेटी कोमल, नेहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।