प्रभारी जिलाधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के दृष्टिगत कोराना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। कोविड-19 संक्रमण से आमजन मानस की सुरक्षा हेतु समय पर विशेष अभियान चलाये जाते रहे हैं। उसी कड़ी में 14 अक्टूबर को वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाने के लिये जनपद के सभी ब्लाॅकों के लिये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आदि की टीमों का गठन किया गया है। डाॅ0 सौरभ गहरवार ने बताया कि रूड़की ब्लाॅक में वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाने के लिये दो नोडल अधिकारियों-जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी,एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती पल्लवी गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिन्हें प्रभारी अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा टीम के अन्य सदस्य सहयोग प्रदान करेंगे। नारसन ब्लाॅक की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी विजय देवराडी एवं उनकी टीम को दी गयी है, खानपुर ब्लाॅक की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी राजीव कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा उनकी टीम को दी गयी है, भगवानपुर ब्लाॅक की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी आर0सी0 तिवारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण की टीम को, लक्सर ब्लाॅक की जिम्मेदारी नरेन्द्र यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी तथा उनकी टीम को तथा बहादराबाद ब्लाॅक में वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाने के लिये भी दो नोडल अधिकारियों- सहायक निबन्धक सहकारी समितियां मान सिंह तथा जिला विकास अधिकारी पी0एस0 चैहान को जिम्मेदारी दी गयी है। डाॅ0 सौरभ गहरवार ने नोडल अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि वे सहायक नोडल अधिकारियों,प्रभारियों तथा टीम के सदस्यों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत पूरी टीम पर निगरानी रखने के साथ ही सभी से समन्वय स्थापित करते हुये कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेंगे। डाॅ0 सौरभ गहरवार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे आवश्यकतानुसार वैक्सीनेशन टीम सामग्री उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पर्क, समन्वय स्थापित करते हुये माॅनिटरिंग करेंगे। वैक्सीनेशन के विशेष अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
2021-10-13