मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन 23 अक्तूबर को मांगों को लेकर महानिदेशक का घेराव करेगा। बुधवार को भी हरिद्वार जिला अस्पताल में लैब टैक्नीशिनों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, मेला अस्पताल, महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीक से आंदोलनरत हैं। एसोसिएशन लैब टेक्नीशियन की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किये जाने, लैब टेक्नीशियन के वेतनमान को उच्चीकृत किए जाने, भारत सरकार की भांति लैब टेक्नीशियनों को जोखिम भत्ता दिए जाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित है। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव महावीर चैहान और प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर तक सीएमएस, मुख्य चिकित्साधिकारी, मंडल निदेशक, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 23 अक्तूबर को प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियन सामुहिक अवकाश लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव करेंगे। विरोध जताने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेश बेलवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, जिला सचिव अरविंद सैनी, नितिन शर्मा, कुंती, अन्नुपाल, सारिका कोठियाल, आशा शर्मा आदि ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में काला फीता बांधकर विरोध किया।
2021-10-13