आपसी लेनदेन का मामला: व्यापारी व भाजपा नेता के बीच मारपीट, क्रॉस मुकदमा दर्ज

Listen to this article

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त लेन-देन को लेकर भाजपा नेता और सर्राफा व्यापारी के बीच विवाद हो गया। मामले में दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार सी-13 शास्त्रीनगर ज्वालापुर निवासी अजय मल्होत्रा के बेटे विजय मल्होत्रा सुनार की दुकान चलाने के साथ ही कमेटी का कार्य करते हैं। आरोप है कि विजय मल्होत्रा के भाजपा नेता व फोटो स्टूडियो संचालक बसंत अरोड़ा पर सात लाख रुपये कमेटी और तीन लाख 32 हजार रुपये दुकान के सोने के सामान की देनदारी है। ये सामान बसंत अरोड़ा और पत्नी सोनिया अरोड़ा ले गए थे। आरोप है कि बीते सात अक्तूबर को जब बसंत को फोन किया तो उन्होंने नौ अक्तूबर को अपनी फोटो स्टूडियो वाली दुकान पर बुलाया। आरोप है कि विजय जब यहां आए तो बसंत ने गाली-गलौज करते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर बसंत ने विष्णु अरोड़ा, विक्की सहित युवकों को बुलाकर डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। मामले में दूसरी तरफ बसंत अरोडा ने भी पुलिस में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनकी प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित स्टुडियो में विजय मल्होत्रा ने नशे की हालत में आकर लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है,मामले की जांच की रही है।