उपनगरी ज्वालापुर के बकरा मार्केट स्थित बर्फ फैक्ट्री का मंगलवार शाम एसडीएम ने निरीक्षण के बाद अनियमितता पाए जाने पर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी। साथ ही फैक्ट्री की मशीनें और अधिकतर उपकरण भी पुराने थे। ज्ञात रहे कि ज्वालापुर क्षेत्र के बकरा मार्केट में बीते सोमवार तड़के ज्वालापुर की बकरा मार्केट में स्थित बर्फ बनाने वाली एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सीएमओ ऑफिस में चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेंद्र ने फैक्ट्री का निरीक्षण कर अमोनिया गैस के रिसाव को बंद कराया।जिसकी शिकायत पर मंगलवार शाम एसडीएम पूरण सिंह राणा को की गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश शर्मा ने बर्फ फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि बर्फ फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। बर्फ फैक्ट्री का भवन, विद्युत फिटिंग जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे। साथ ही फायर सेफ्टी के उपकरण और बर्फ की मशीन आदि भी पुराने पड़ चुके थे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कार्रवाई करते हुए बर्फ फैक्ट्री पर ताला लगवाकर उसे बंद कराने के आदेश दे दिए।
2021-10-19