पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर ‘‘पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत एवं जनपद के अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा शहीदो को पुष्पचक्र चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी देकर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। इस दौरान सितम्बर 2020 से लेकर अगस्त 2021तक शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्वांजलि दी। रैणी गाॅव में तैनाती के दौरान आयी आपदा के दौरान शहीद हो गये,जबकि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, सहायक पुलिस बलवीर गड़िया,तथा नागरिक पुलिस जितेन्द्र सिंह, जनपद पौड़ी गढवाल जनपद देहरादून से वापस आते समय थाना ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत सातमोड के पास सड़क दुर्घटना में आरक्षी जितेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनको थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा एम्स चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाँ पर दौराने उपचार एक जनवरी को उनकी मृत्यु हो गयी। कार्यक्रम में एसपी देहात,परविन्द्र डोबाल एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, एएसपी सुश्री रेखा यादव क्षेत्राधिकारी लाईन,डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, सहित जनपद के अन्य क्षेत्राधिकारीगणों के साथ जनपद के समस्त कोतवाली थानो के थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 40वीं वाहिनी शहीद स्मारक पर अरूणा भारती उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की अध्यक्षता में शहीदों की शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी, उप सेनानाक एटीसी सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड मनोज कुमार कत्याल, सहायक सेनानाक 40वीं वाहिनी बीरेन्द्र सिंह डबराल, 40वीं वाहिनी राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, नरेश जखमोला प्रतिसार निरीक्षक एटीसी, नीरज कुमार प्रभारी आतंकवाद निरोधी दस्ता हरिद्वार, विक्रम सिंह भण्डारी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये। गार्द कमांडर द्वारा सलामी की कार्रवाई के पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की शहादत को याद किया गया।