कोरोना ब्रेकिंग: आज जनपद हरिद्वार में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई और कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ, देखें पूरी खबर

Listen to this article

जनपद हरिद्वार में कोरोना के मरीज अब रोज घट-बढ रहे हैं । लगता है कोरोना समाप्त  होने का नाम नही ले रहा है। लेकिन आज एक कोरोना मरीज मिला और न ही कोई मरीज स्वस्थ हुआ। यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के 10 मामले हो गये है । आज  वीरवार को जनपद के डीसीएच अस्पतालों में  02 और डीसीएचसी अस्पतालों में 00 मरीज भर्ती है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटरो में 00 मरीज भर्ती हैं। आज 28 अक्टूबर को जनपद में कोरोना संक्रमण के 01 नये मरीज की पहचान की गयी इस मरीज की पहचान के साथ ही 00 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए । जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51151 हो गई है ।  आज कोविड केयर केन्द्रों से 00 तथा होम आइसोलेशन से 00 कुल 00 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 08 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। आज वीरवार  को मुख्य चिकित्साधिकारी  द्वारा जारी स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में 01 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई और 00 मरीज स्वस्थ हुए। इस वक्त जनपद में 10 एक्टिव केस है। आज 2212 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 980 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आना बाकी है। जनपद में कटेंनेमेंट जोन की  संख्या 00  है।