हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में हुई एचओडी और डीन की बैठक में विवाद होने का मामला सामने आया है। बैठक में दो प्रोफेसरों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक प्रोफेसर ने दूसरे प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी दे डाली। गुरुकुल कांगड़ी विवि में बीते 18 अक्तूबर को कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री की अध्यक्षता और प्रो. आरसी दुबे के संयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के हेड, डीन और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विवाद हो गया था। पीड़ित प्रोफेसर ने कुलसचिव को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि बैठक में उन्होंने कुलपति के आदेश से खड़े होकर अपने विचार रखने प्रारंभ किए। जिसके बाद दूसरे प्रोफेसर गुस्से में आकर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे और मुझे जान से मारने की धमकी दी। कुलपति ने व्यवस्था बनाते हुए दूसरे प्रोफेसर को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा तो इसके उत्तर में उन्होंने कुलपति को ही बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया और अपनी सीट पर बैठ गए। कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री का कहना है कि अभी इस मामले पर विचार किया जा रहा है।
2021-11-01