स्वामी रामदेव का फोटो लगाकर यौनवर्दवक दवाएं, तेल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Listen to this article

*पुलिस ने किये दो आरोपी गिरफ्रतार,लैपटाॅप,मोबाइल बरामद,सात आरोपियो की तलाश*

पतंजलि योगपीठ प्रमुख योगगुरू स्वामी रामदेव का फोटो इस्तेमाल कर नकली यौन वद्र्वक दवा और तेल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आगरा से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि सात अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो लैपटाप, 60 मोबाइल सहित काफी सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि बाबा रामदेव का फोटो इस्तेमाल करने से उनके धंधे में कई गुना बढ़ोतरी हुई। अश्लील व पोर्न वेबसाइट पर बाबा रामदेव का फोटो लगा अश्लील विज्ञापन चलाकर आनलाइन बुकिग की जाती थी। इसके बाद नकली दवाई व तेल अलग-अलग राज्यों में पार्सल कर दिया जाता था। इस सम्बन्ध में शिकायत आने के बाद पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बीते 28 जुलाई को बहादराबाद थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया गया था कि एक पोर्न वेबसाइट पर बाबा रामदेव के फोटो वाला अश्लील व फर्जी विज्ञापन चलाया जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा होने के बाद इस मामले की जांच रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई। छानबीन के बाद कोतवाल राणा पुलिस व एसओजी की एक टीम लेकर आगरा पहुंचे और सिकंदरा क्षेत्र में एक बहुमंजिला बिल्डिग में छापा मारा। अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। दवाई और तेल की शीशी पर बाबा रामदेव का फोटो प्रिट किया था। पुलिस ने आनलाइन बुकिग करने वाले दो आरोपितों को पकड़ लिया और उनके उपकरण जब्त कर लिए। मौके पर हरिद्वार की पुलिस व एसओजी का छापा लगते ही लोकल पुलिस व ड्रग्स विभाग मौके पर पहुंचा और लगभग ढाई करोड़ रुपये की दवाएं और तेल जब्त कर लिया। आरोपितों ने अपने नाम आकाश शर्मा निवासी सेक्टर आठ आवास विकास कालोनी निकट सेंट्रल जेल थाना जगदीशपुरा और सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा सिविल लाइंस जनपद आगरा उत्तर प्रदेश बताए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कंपनी का मालिक गजेंद्र यादव निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा आगरा है। जबकि बाबा रामदेव का फोटो लगाकर प्रचार करना और दवाई बेचने का मास्टरमाइंड दिलीप यादव निवासी ग्राम कुंवाखेड़ा थाना ताजगंज जनपद आगरा है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गजेंद्र यादव, दिलीप यादव सहित छह आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रानीपुर पुलिस टीम में कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआइ अनुरोध व्यास, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक विकास रावत, एसओजी कांस्टेबल पदम, विवेक यादव, वसीम, बहादराबाद थाने में तैनात सिपाही सुनील चौहान, रानीपुर कोतवाली के सिपाही पंकज देवली शामिल रहे।