श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित सभी स्कूल ,कॉलेज ,संस्कृत विद्यालय ,सप्त ऋषि आश्रम के कार्यालय बंद रहे
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया वे 83 वर्ष के थे वे पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज चंडीगढ़ पीजीआई में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर हरिद्वार स्थित श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित सभी स्कूल कॉलेज संस्कृत विद्यालय तथा सप्त ऋषि आश्रम के कार्यालय बंद कर दिए गए और सभा के सभी केंद्रों में शोक की लहर दौड़ गई। सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार और श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि पंडित शिवकुमार शर्मा विनम्र स्वभाव के थे। वे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से विधायक रहे शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किया। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि शर्मा जी ने समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य किया। सनातन धर्म सभा को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया और उन्हें सच्चा समाज सेवक बताया कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप जोशी, पूर्व प्रबंधक सुनील पांडे, मनोज खन्ना, विनोद सैनी आदि ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।