सुभाष घाट पर शोक सभा कर पुष्पांजलि दी
महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वावधान में देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत होने पर सुभाष घाट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज जो जख्म शहीद विपिन रावत के जाने से हिंदुस्तान को मिला है शायद वह कभी भी पूरा हो सके। पूरे हिंदुस्तान में आज शोक व्याप्त है। हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि शहीद विपिन रावत व उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों जो इस घटना में शहीद हुऐ हैं उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा हमें जरूरत है कि सेना के तमाम अधिकारियों व जवानों को मां गंगा शक्ति प्रदान करें तथा हम सब मिलकर उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि उनका धैर्य कायम रहे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को उनके चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाई जायेंगी तथा तेहरवीं तक कार्यालय के बाहर उनके चित्र के समक्ष अखंड दीपक जलाया जायेगा। श्रद्धांजलि सभा में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मायापुर ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, सुभाष नगर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश प्रधान, अनिल भास्कर, प्रदीप अग्रवाल,नीलम शर्मा,जितेंद्र सिंह,रवीश भटीजा,कार्तिक शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा,दिनेश पुंडीर,मनोज जाटव,सुभाष कपिल,अनिल शर्मा, विजय कुमार, विश्रांत शर्मा, हरद्वारी लाल, देवेंद्र शर्मा, अमित मंगोलिया आदि अनेक कांग्रेसजनों ने अपनी पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की।
2021-12-09