भारतीय मानक ब्यूरो एवं सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड हरिद्वार के सहयोग से सिडकुल स्थित एक होटल में औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ५० औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष एस एम् यु ने किया। कार्यक्रम में सिडकुल मैनूफैक्चरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने सभी का स्वागत किया। उन्होने मानकीकरण के महत्व को बताते हुए भारतीय मानक ब्यूरो आभार व्यक्त किया। यह अपेक्षा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। कार्यकम में भारतीय मानक ब्यूरों देहरादून के प्रमुख सुधीर बिशनोई ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अपनी अधिकतम गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया है तथा अब किसी भी कार्य के लिए उन्हे भौतिक दस्तावेज देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान भारत सरकार ने कई उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है। जैसे एयरकण्डीशनर ,फुटवियर आदि। कार्यक्रम में बी आई एस के अजय मौर्या,वैज्ञानिक सी, श्रीमती नीलम सिंह, वैज्ञानिक सी, ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों अनिवार्य प्रमाण में शामिल उत्पादों व् लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पर विस्तार सी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों की सभी शंकाओ का समाधान किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो की स्टैण्डर्ड प्रमोशन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने धन्यवाद् प्रस्ताव रखा।सत्र में उद्योग प्रतिनिधियों व् बी आई एस के अधिकारियो की कमेटी बनाने की बात हुई जिससे उद्योग अपने प्रस्ताव व् सुझाव एसोसिएशन के माध्यम सी अधिकारिओ के साथ साझा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैनिकों आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
2021-12-10