कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त देर रात घर लौट रहे मनी ट्रांसफर केंद्र संचालक से एक लाख की रकम से भरा बैग असलहे की नोक पर लूटकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने के बाद मौके पहुची पुलिसबलो के द्वारा रात भर चली सघन चेकिंग के बाद भी बदमाश हाथ नहीं आ सके। घटना रानीपुर क्षेत्र के पथरी रौ पुल पर देर रात करीब पौने दस बजे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गांव गढ़ निवासी अमित कुमार पुत्र समरपाल का रावली महदूद में मनी ट्रांसफर केंद्र एवं मोबाइल फोन की दुकान है। रोजाना की तरह जब वह गुरुवार देर रात घर जा रहा था,उसके पथरी रौ पुल पर पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने पैर मारकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। आरोप है कि दोनों युवक असलहे की नोक पर डरा धमकाकर एक लाख की नगदी एवं दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार होने में कामयाब रहे। युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का अता पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
2021-12-10