आगामी विधानसभा चुनाव के स्थलीय दावेदारों से मुलाकात के बाद मंगलवार को 15 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों का साक्षात्कार लेने हरिद्वार कांग्रेस की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा है कि उत्तराखंड की सत्तर विधानसभा सीटों पर उत्तम नहीं, अति उत्तम प्रत्याशी को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। दावेदारों से बात करने के बाद उसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जाएगी। आखिरी फैसला वहीं से होना है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशियों का साक्षात्कार किया गया जहां हरिद्वार विधानसभा सीट पर 9 लोगों ने दावेदारी करी तो सबसे ज्यादा ज्वालापुर विधानसभा सीट पर 21 कार्यकर्ताओं ने टिकट की मांग की है। मंगलवार को सैनी आश्रम में दावेदारों से मुलाकात के दौरान अविनाश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चार दिन से कमेटी उत्तराखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों से मिल रही थी। कमेटी श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून में चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों का साक्षात्कार कर चुकी है। मंगलवार को 15 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों का साक्षात्कार लेने हरिद्वार आए थे। उन्होंने कहा कि मजबूत, जिताऊ, लोकप्रिय और लोगों के बीच में काम करने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देने की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्तर विधानसभा के प्रत्याशियों से मुलाकात कर सूची बनाकर रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी में राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की सूची फाइनल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी साक्षात्कार किए गए हैं उनका विवरण केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। जो लगभग महीने के आखिरी या अगले माह के पहले हफ्ते में पार्टी की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों घोषणा करेंगी। उन्होंने बताया कि आज हुए साक्षात्कार में केवल प्रत्याशियों को ही निमंत्रण दिया गया था क्योंकि इससे पूर्व उनका शक्ति प्रदर्शन सर्वेयर के सामने हो चुका है। उन्होंने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि आज जो लहर कांग्रेस के समर्थन में चल रही है उसमें कांग्रेस जनता का विश्वास हासिल करते हुए जीत हासिल करेगी। बाहरी और स्थानीय उम्मीदखवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज जितने भी प्रत्याशी साक्षात्कार मैं आए हैं उन सभी ने इस विषय पर अपनी अपनी व्याख्या प्रस्तुत की है जिसको उनके द्वारा केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा, और अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति द्वारा ही लिया जाएगा। इस दौरान कमेटी के सदस्य विरेंद्र सिंह राठौर भी शामिल रहे।
2021-12-21