सक्षम संस्था द्वारा 4 जनवरी 2022 को अवधूत मण्डल आश्रम में दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित करने हेतु शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित है। संस्था के युवा अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि आपके आस पास कोई दिव्यांगजन हों जिन्हें उपकरण की आवश्यकता हो तो वह शीघ्र मोo 9520662081 से संपर्क कर लाभ उठा सकता है । उपकरण जो दिए जाने हैं :- व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी, कान की मशीन इत्यादि। साथ ही यदि कृत्रिम अंग की आवश्यकता हों तो आकर नाप आदि दे सकते हैं व शीघ्र ही अगले कैम्प में प्रदान किये जाएंगे।
2021-12-26