संतो ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, जाने क्यों ?

Listen to this article

*पेयजल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीवर लाइन नहीं डली*

भारत मातापुरम एवं उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन न डाले जाने से नाराज संतों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। संतों का कहना है कि महाकुंभ बीते जाने के कईं महीने बाद भी उत्तराखंड पेयजल निगम (गंगा) के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य आज तक शुरु नहीं हो पाया है। शुक्रवार को महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद के नेतृत्व में कईं संत और स्थानीय लोग उत्तराखंड पेयजल निगम (गंगा) के परियोजना प्रबंधक आरके जैन से मुलाकत करने के लिए पहुंचे। यहां पर संतों ने महाकुंभ निकल जाने के कईं महीने बाद भी भारत माता पुरम एवं उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन न डाले जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य शुरु न कराए जाने पर विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। परियोजना प्रबंधक आरके जैन ने संतों से मुलाकत के दौरान आश्वासन दिया कि जल्द ही टेंडर निकालकर सीवर लाइन डलवाने का कार्य शुरु किया जाएगा। महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद ने बताया कि भारत माता पुरम एवं उतरी हरिद्वार में अभी तक सीवर लाइन न डाले जाना दुर्भाग्य की बात है। कहा कि यदि सीवर लाइन डलवाने का कार्य जल्द शुरु नहीं किया गया तो संत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर श्रीमहंत हनुमान दास, श्रीमहंत राजेंद्र दास, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, श्रीमहंत धनेश्वर दास, अशोक कुमार तिवारी, नरेश गिरी, गीता, नीरु, रेनू एवं भारत माता पुरम के लगभग समस्त निवासी मौजूद थे।