जल संस्थान कर्मचारी के घर से हुई चोरी का पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

Listen to this article

नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी चौकी पुलिस ने जल संस्थान की महिला कर्मचारी के घर हुई लूट का चंद घंटों में ही खुलासा कर लिया है। आरोपी से ढाई लाख के स्वर्ण आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र के पेयजल विभाग वाटर पंप नंबर 26 में बने सरकारी आवास में रहने वाली महिला कर्मचारी अर्चना देवी पत्नी स्वर्गीय अजय सिंह एक जनवरी को पैतृक गांव गुम्मावाला माजरी थाना कलियर गई थी। दो जनवरी को घर लौटने पर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। साथ ही करीब ढाई लाख के जेवरात गायब मिले। पीड़िता ने घटना की सूचना खड़खड़ी चौकी पुलिस को दी थी। चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जोनी पुत्र स्वर्गीय शनि महाराज निवासी सर्वानंद घाट पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी सोने के कंगन, चांदी की पाजेब, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, चांदी का पेंडल, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, नौ चांदी के घुंघरू, लेडीज घड़ी, डायमंड अंगूठी, सोने की अंगूठी, चांदी बिछुआ एवं तीन हजार की रकम बरामद की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र शाह, जयदेव सिंह, सुमन डोभाल आदि शामिल रहे।