कोतवाली रानीपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के नौ वाहन बरादम की हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की गई बाइकों को अमरोहा ले जाकर बेचने की फिराक में था। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने रानीपुर पुलिस की पीठ थपथपाई है। कोतवाली रानीपुर कैंपस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थीं। रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि बाइक चोरी मामलों में शामिल रहा है। आरोपी की निशानदेही पर क्षेत्र से आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी ने स्वयं को अंकित सैनी पुत्र धरमसिंह निवासी थाना हसनपुर जिला अमरोहा यूपी हाल निवासी तिरुपति कालोनी सिडकुल बताया। बताया कि उसके पास काफी चाबियां हैं। जिनकी मदद से वह मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सिडकुल की एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करता है। वह नशे का भी आदी है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा, एसएसआई अनुरोध व्यास, एस आई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज देवली, सतेंद्र यादव, सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह,एसआई रणजीत तोमर, एसआई मंशा ध्यानी, कांस्टेबल दीप गौड़, हरवीर आदि शामिल रहे।
2022-01-03