*कोतवाली प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि चोर जल्दी पकड़े जाएगे*
नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त अपर रोड स्थित मारवाड़ी भोजनालय के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसकर लाइसेंसी रिवाल्वर एवं नगदी चोरी कर ली गई। घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना अपर रोड स्थित नरसिंह भवन धर्मशाला के कैंपस में बने मारवाड़ी भोजनालय है। भोजनालय संचालित करने वाले शिव विलास राय आजकल अपने पैतृक घर गए हुए हैं। मंगलवार सुबह धर्मशाला प्रबंधक ओंकार नाथ को जानकारी मिली की भोजनलाय का गली की तरफ खुलने वाला दरवाजा टूटा हुआ है। वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सामने आया कि भोजनालय में अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, दस हजार रुपये, एक एफडी के कागजात गायब हैं। घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस का माना है कि घुमंतू प्रवृत्ति के किसी व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दरवाजा बेहद जर्जर स्थिति में था, जिसका निचला हिस्सा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।