*नगर निगम के 4 अधिकारी कोरोना संक्रमित*
जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में शनिवार को कोरोना बम फट गया। छह महीने बाद यहां रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। जनपद में पांच कंटेनमेंट जोन भी बनाये गये है। जबकि 7648लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज गये है। शनिवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम के चार अधिकारियों समेत 722 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमितों में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार नगर निगम के दो सहायक नगर आयुक्त, लेखाधिकारी और टैक्स अधीक्षक के अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि उन्होंने एहतियात के तौर पर नगर निगम परिसर में कोरोना के जांच करायी थी। उन्होंने बताया कि टैक्स अधीक्षक की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी जांच के बाद से आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की सूची की अनुसार 552 आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन में 122 और ट्रूनेट में 48 लोग पॉजिटिव आए हैं। सूची के अनुसार हरिद्वार अर्बन में 176,रूड़की में 237,बहादराबाद में 93,अन्य राज्यों के 156 के अलावा 19नारसन,12लक्सर तथा 28भगवानपुर क्षेत्र के नये कोरोना संक्रमित शामिल है।