भड़काऊ ऑडियो टेप वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
थाना सिडकुल पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में बजरंग दल के एक नेता पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक भड़काऊ ऑडियो टेप वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस आरोपी नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ। वॉयरल ऑडियो में अंकित निवासी महादेवपुरम कालोनी वर्ग विशेष को लेकर भड़काऊ बयान दे रहा है। इस ऑडियो टेप में वह हिन्दुओं से एकजुट होने की बात कह रहा है। पूरे ऑडियो में उसका फोकस केवल धार्मिक उन्माद फैलाने पर ही है। सिडकुल के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने ऑडियो टेप के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद बजरंग दल से जुड़े नेता के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।