हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने देसी तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि एसआई इंद्रजीत सिंह राणा ने गश्त के दौरान अहबाबनगर ट्रांसफार्मर चौक के पास एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद हुआ। युवक ने स्वयं को शेरु उर्फ गुल्फाम निवासी मोहल्ला अहबाबनगर बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत राणा, कांस्टेबल राजपाल, महावीर, सतवीर, नानक शामिल रहे।
2022-01-24