हरिद्वार जिले में सोमवार को 44 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल जनसभा होगी। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प जनसभा की तैयारी करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि यह वर्चुअल जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है। उन्होंने लोगों से वर्चुअल सभा में शामिल होने की अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने का आग्रह किया। जनसभा के संयोजक एवं सहसंयोजक संदीप गोयल एवं लव शर्मा ने बताया कि हरिद्वार जिले में 44 स्थानों पर यह वर्चुअल जनसभा होगी।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल चैहान ने बताया कि सभी विधानसभाओं की चार में से एक सभा में प्रधानमंत्री जनता से सीधे संवाद भी करेंगे। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि हरिद्वार विधानसभा में चार स्थानों ऋषिकुल मैदान, कनखल स्थित गौतम फार्म, उत्तरी हरिद्वार स्थित स्वामी नारायण आश्रम, नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल जनसभा की जाएगी। वर्चुअल जनसभा में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के सामने रखेंगे।