अवैध शराब को लेकर कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ता उलझते रहे, पुलिस ने कराया मामला शांत

Listen to this article

चुनाव की बढ़ती गहमागहमी के बीच अवैध शराब को लेकर शुक्रवार देर रात तक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे शहर में एक दूसरे से उलझते रहे। खड़खड़ी क्षेत्र में पुलिस ने जैसे तैसे दोनों को अलग-थलग किया वहीं कनखल क्षेत्र में पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों दलों के लोगों को दूर तक खदेड़ दिया। अवैध शराब को लेकर कांग्रेस भाजपा के बीच तनातनी का माहौल है। शुक्रवार की देर शाम कनखल के मोहल्ला शेखपुरा में पुलिस ने एक घर में शराब की सूचना मिलने पर रेड की लेकिन शराब बरामद नहीं हुई। पुलिस टीम जैसे ही थाने वापस लौटी ,पीछे-पीछे भाजपाई एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेसी शराब को लेकर लगातार झूठी सूचना पुलिस को दे रहे हैं। उधर, कांग्रेसी भी एकत्र होकर थाने पहुंच गए ।दोनों दलों के लोगों के आमने सामने आने पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने तनाव को देखते हुए लाठियां फटकार कर दोनों दलों के लोगों को थाने से दूर तक खदेड़ दिया ।कनखल का मामला शांत हुआ ही था कि खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपाइयों ने एक कांग्रेसी के घर शराब का जखीरा होने की सूचना पुलिस को देते हुए खुद मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इधर भारी संख्या में एकत्र होकर कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गए।दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। खड़खड़ी चैकी पुलिस ने आमने सामने आए दोनों दलों के लोगों को बमुश्किल अलग-थलग करते हुए समझा-बुझाकर वापस भेजा। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार दोनों दलों को हिदायत दी गई है कि कानून व्यवस्था अपने हाथ में ना लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।