विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के लिए भेल सेक्टर वन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम से पोलिंग पार्टियां सभी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले को 4 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टरों में बांटा गया है। मतदान करने के लिए जनपद में 1729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां जिले में तैनात की गई हैं। इसके साथ जिला पुलिस के 1500 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से 6 बजे तक जनपद के सभी मतदान केंद्रों मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी विनय शंकर पांडे ने सेक्टर वन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थायें कर ली गई है। सभी बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। महिलाओं के पोलिंग बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मियों की ही तैनाती की गई है।
2022-02-13