उत्तराखंड में भाजपा की सरकार फिर प्रचंड बहुमत से

Listen to this article

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार फिर प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है-पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बने जा रही है। उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी होने से इनकार करते हुए सभी लोगों से अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही है। बाद में सीएम जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद के हरिहर आश्रम पहुचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी सरकार ने सभी जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है वह प्रक्रिया आगे बढ़ रही है यहां पर मेडिकल कॉलेज का काम हरिद्वार में प्रारंभ हो गया है निर्माणाधीन है तेजी से काम चल रहा है इसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड की जनता हमारे भाव को जानती है और हम आशा करते हैं कि इस बार प्रचंड बहुमत की सरकार भाजपा की बन रही है। बाकी 10 मार्च को सबको पता लग जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कोई हार नहीं माना है हम लोग सभी जगह जीत रहे हम हमारे कार्यकर्ताओं ने सभी जगह बहुत अच्छा कार्य किया है। जिस तरह से मतदान हुआ है जिस तरह से लोगों ने उत्साह दिखाया है पुनः भाजपा की सरकार आ रही है। उन्होने गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमने सभी से कहा है कि जिसको भी जो भी बात करनी है पार्टी फोरम पर बात करेंगे। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 खत्म होने के बाद से भाजपा में भितरघात को लेकर विधायक और भाजपा के प्रत्याशी चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं पर ही भितरघात का आरोप लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी की कोई भी शिकायत है तो वह पार्टी फोरम पर आकर अपनी बात रखें। कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और पार्टी के लिए कार्य करते रहते हैं। चुनाव के दौरान भी चुनावी प्रचार करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य किया था।