चुनाव आयोग का एक्शन, मुकदमा दर्ज करने का आदेश
पिथौरागढ़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलट पत्रों को लेकर जो वीडियो वायरल किया था उस पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पिथौरागढ़ जनपद में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल किया गया था जिसमें कुछ जवान आसपास खड़े हैं और एक व्यक्ति कुछ पोस्टल बैलट पत्रों में निशान लगा रहा है। हरीश रावत ने इसे पूरे तौर पर धांधली बताया और इसकी जांच करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने को कहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को काफी प्रखरता के साथ पेश कर रही थी लिहाजा चुनाव आयोग ने भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं(BE)