पुलिस कार्रवाही के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) 7 मार्च को करेगा एसपी कार्यालय परिसर में पंचायत

Listen to this article


हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) 7 मार्च को सिडकुल पुलिस के खिलाफ एसएसपी कार्यालय परिसर के बाहर पंचायत करेगा। किसान नेताओं ने सिडकुल पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को मंडावली में आयोजित बैठक में भाकियू (तोमर गुट) के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने थाना सिडकुल पुलिस पर आरोप लगाया कि वह निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रही है। विकेश ने आरोप लगाया कि बीते बुधवार को जब वार्ता के लिए यूनियन का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचे तो पुलिस ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस मुद्दे को लेकर संगठन में भारी रोष है। बैठक में 7 मार्च को एसएसपी ऑफिस पर पंचायत करने का निर्णय लिया गया। विकेश ने बताया कि जनपद सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर के भी किसान पंचायत में हिस्सा लेंगे। जब तक आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया। विकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले रोशनाबाद में एक झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में इकलाख के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से गायल हो गया था। लेकिन सिडकुल पुलिस ने इकलाख पर ही 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे किसानों में भारी रोष है। बैठक में संजय चौधरी, पवन त्यागी,सचिनचौधरी,सुमित निखिल चौधरी, कुलदीप, अजय, आमिर, राशिद, इकराम खान आदि शामिल रहे।