पीआरडी महिलाकर्मी का मोबाइल फोन ढाबे पर हुआ गुम

Listen to this article

ढाबे पर खाना खाने गयी पीआरडी की महिला स्वयंसेवक का मोबाईल फोन गुम हो गया। कांस्टेबल ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मोबाईल फोन तलाश करने की गुहार लगायी है। सूचना विभाग में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात पीआरडी महिला स्वयंसेवक गीता राजपूत ने बताया कि बीती 28 फरवरी की दोपहर वे ढाबे पर खाना खाने गयी थी। इसी दौरान उनका मोबाईल फोन गुम हो गया। ढाबे पर काफी तलाश करने के बाद भी फोन नहीं मिला। गुम हुए मोबाईल को तलाश करने के लिए सर्विलांस पर लगाने के लिए उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया है। गीता राजपूत ने बताया कि फोन में उनका बेहद जरूरी डाटा था। फोन लगातार स्विच आॅफ आ रहा है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द से उनका फोन तलाश कराया जाए।