ब्रेकिंग: पांच सीटों पर 14-14 और छह सीटों पर चार-चार मतगणना टेबल लगाई जाएंगी

Listen to this article


हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना को लेकर कवायद शुरू हो गई है।जनपद की सभी 11विस सीटों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दस मार्च को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस ने कुछ विधानसभा सीटों पर मतगणना टेबल को बढ़ाने की मांग की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच विधानसभा की मतगणना के लिए टेबल की संख्या 14 कर दी है, जबकि जिले की छह विधानसभा सीटों पर सात-सात टेबल ही रखी गयी हैं। हरिद्वार जिले की सभी ग्यारह विधानसभाओं की मतगणना शिवडेल परिसर में होनी है। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी भी कर ली है। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए सात सात टेबल लगायी जानी थी। लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतगणना टेबल को बढ़ाने की मांग की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशियों के मांग पत्र को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित भी किया था। इसके बाद हरिद्वार जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतगणना टेबल सात से चैदह करने का फैसला लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार शहर, भेल रानीपुर, खानपुर, झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर मतगणना टेबल बढ़ायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पांच विधानसभा सीट पर सात के स्थान पर मतगणना टेबलों की संख्या चैदह कर दी गयी है, जबकि अन्य छह सीटें लक्सर, रुड़की, ज्वालापुर, मंगलौर, भगवानपुर और पिरान कलियर में सात-सात टेबल लगाई जाएंगी।