शपथ ग्रहण: मुख्यमंत्री के साथ हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, रायपुर देहरादून के विधायक उमेश शर्मा, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवालऔर कोटद्वार विधायक रितु भूषण खंडूरी ले सकते हैं शपथ ?

Listen to this article

आज उत्तराखंड की कमान फिर से पुष्कर सिंह धामी संभाल लेंगे। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पहुंचने की भी उम्मीद है। मुख्यमंत्री का चेहरा साफ होने के बाद अब सबकी नजर धामी की नई कैबिनेट पर टिक गई है। बताया जा रहा है कि धामी के साथ आठ से दस मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड की कैबिनेट में अधिकतम 11 मंत्री रह सकते हैं।धामी की नई कैबिनेट में तीन नए चेहरों के शामिल होना लगभग तय है, क्योंकि पिछली बार धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद इस बार बाहर हैं।हरक व यशपाल कांग्रेस में जा चुके हैं और यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं। लिहाजा, इन तीनों की जगह तीन नए चेहरे आ सकते हैं। मंत्री पद के दावेदारों में हरिद्वार विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।बंशीधर ही बने रह सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
माना जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ही नए विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। बंशीधर काफी वरिष्ठ हैं, ऐसे में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया जा सकता है।इसके अलावा पिछली बार धामी सरकार में मंत्री रहे धन सिंह रावत, रेखा आर्य, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय , सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज को फिर से मंत्री पद मिल सकता है(GS)