मोबाइल फोन झपटकर फरार होने वाले दो युवकों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आर्यनगर क्षेत्र से 28 तारीख को युवक रजत कुमार निवासी गांव धनपुरा पथरी से मोबाइल फोन झपट लिया गया था। घटना उस वक्त हुई जब युवक पैदल शंकर आश्रम तिराहे की तरफ जा रहा था। वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक फरार हो गए थे। युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे के लालपुल के पास चेकिंग करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से धनपुरा निवासी युवक से छीने गए मोबाईल फोन सहित अलग-अलग कंपनियों के 11 मोबाईल फोन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम अहसान निवासी सीएमआई अस्पताल के पास पीठ बाजार ज्वालापुर तथा शोएब निवासी बिजनौर यूपी हाल निवासी सीएमआई अस्पताल के पास पीठ बाजार ज्वालापुर बताए। उन्होंने बताया कि वे शाम के समय सुनसान रास्तों पर मोबाईल पर बात कर रहे लोगों के फोन झपटकर फरार हो जाते हैं और ओने पोने दाम में बेच देते हैं। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण रावत, कांस्टेबल प्रेम, निर्मल, पंकज शर्मा, महेंद्र, आशीष, हसलवीर व राजेश शामिल रहे।
. चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो युवक