आरोप: गृह क्लेश को लेकर मेरे माता पिता ने मेरे गुरु स्वामी प्रखर जी महाराज पर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाए- माता चितानंद मही

Listen to this article

*कानपुर के एक व्यापारी ने महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर जी महाराज पर आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया कि मेरी बेटी से दुष्कर्म कर बंधक बना रखा है*

* अपने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए युवती (माता चितानंद मही )ने कहा कि मेरे गुरु के खिलाफ साजिश रची जा रही है अगर मेरे माता-पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी *

महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर पर दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाने वाले कानपुर के कारोबारी की बेटी अपने गुरु के बचाव में आगे आ गई है। कारोबारी ने कानपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि दीक्षा देने के बहाने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है। उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।

वहीं दूसरी ओर बेटी (माता चितानंद मही) ने अपने पिता की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसने इसे गुरु के खिलाफ साजिश बताया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवती ने कहा कि दो साल पहले उसने संन्यास ले लिया था। स्वामी आशुतोष प्रखर को उसने अपना गुरु बनाया था। 

इस संबंध में शपथ पत्र भी दिया। दीक्षा के छह महीने तक अपने घर कानपुर रहीं। संन्यास लेने को लेकर माता-पिता से काफी विवाद भी हुआ। जब माता-पिता नहीं माने तो वह खुद उसे हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर के पास छोड़कर चले गए। कहा कि अब इस तरह के आरोप लगाकार गुरु के खिलाफ साजिश की जा रही है। कानपुर में स्वामी प्रखर के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आरोपों को नकारते हुए युवती ने कहा कि उसके गुरु के खिलाफ साजिश की जा रही है। झूठा मुकदमा लिखवाया गया है। युवती ने कहा कि पूर्व में शिकायत हुई। जिसमें फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लग चुकी है। उसने कहा कि वह बालिग है। अपनी मर्जी से संन्यास का रास्ता चुना है। अपनी मर्जी से आश्रम में रहती हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! उधर जाने माने संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर जी महाराज के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र की उनके अनुयायियों ने कड़ी निंदा करते हुए नाराजगी व्यक्त की है।