क्राइम न्यूज़: साइबर सेल की बड़ी सफलता, 10 लाख से अधिक ठगी धनराशि को वापिस कराया

Listen to this article

*एसएसपी नैनीताल ने साइबर सेल टीम को 2500/-रुपए का नगद पुरस्कार देकर किया। सम्मानित*

नैनीताल: पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल, द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त के क्रम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम / स्पेशल ऑप्स जनपद नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में साईबर क्राइम सैल नैनीताल द्वारा लगातार ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों की धनराशि रिकवर करते हुये तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप साईबर सैल टीम द्वारा निम्न शिकायकर्ता की ठगी की धनराशि को तत्काल रिकवर किया गया है
   सागर सिंह जीना (वन दरोगा) रामगढ़ रेंज वन विभाग निवासी बी 09 जज फार्म हल्द्वानी जिला नैनीताल से हुई, 10 लाख 53 हजार 578/- रूपये की ठगी की धनराशि को साइबर सेल नैनीताल ने तत्काल रिकवर कराकर पीड़ित उपरोक्त व्यक्ति के खातों में वापस कराया।
पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा साइबर सेल टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/-रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।

उपरोक्त पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए उत्तराखंड नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया(VC)