संत रविदास महाराज ने “मन चंगा तो कटौती में गंगा” वाक्य को सिद्ध कर दिखाया- प्रेमचंद अग्रवाल

Listen to this article

*संत रविदास समाज के सच्चे हितैषी थे*

हरिद्वार। श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में दमड़ी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री, शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस मौके पर वित्त मंत्री ने संत रविदास महाराज को समाज का सच्चा हितैषी बताया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब को प्रणाम किया। गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसाइटी ने शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को संत रविदास, संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट किया। साथ ही उत्तरीय ओढाकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने श्री अग्रवाल के पिछले कार्यकाल में पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और सराहना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि दमड़ी शोभायात्रा में शामिल होकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते है। वाकई में सन्त रविदास महाराज ने मन चंगा तो कटौती में गंगा इस वाक्य को सिद्ध कर दिखाया। वह समाज के सच्चे हितेषी थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और आने वाले पर्व, बैसाखी, बाबा साहेब की जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसाइटी के प्रधान संत निर्मल दासजी महाराज, संत श्रवण दास, संत परमजीत नगर, नारी शक्ति फाउंडेशन की प्रधान बहन सन्तोष सहित भारी संख्या में अनुयायी मौजूद रहे।