ताजा खबर: गुटबाजी के लगे आरोपों से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह आहत

Listen to this article

“विधानसभा चुनाव में पार्टी गुटबाजी के कारण हारी है तो केंद्रीय नेतृत्व जांच कराएं यदि दोषी पाया गया तो विधायिकी छोड़ दूंगा”- प्रीतम सिंह

स्वयं पर लग रहे गुटबाजी के आरोप से आहत कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा में पार्टी  गुटबाजी के कारण हारी है तो केंद्रीय नेतृत्व जांच कराए। उन्होंने कहा कि जांच में अगर दोषी पाया जाता हूं तो मुझे विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बतौर प्रीतम मेरे पास विकल्प है। चकराता की जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। मैं उनके विधायक के रूप में काम कर रहा हूं।

सोमवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता व विधायक प्रीतम सिंह ने यह बयान दिया। इससे पहले वह रविवार देर रात सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले। राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग कभी अपनों से तो कभी विरोधियों से मिलते ही रहते हैं। मुलाकात चाहे सद्भावना वाली हो लेकिन ऐसे वक्त में कुछ सवाल उभरने लगते हैं और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगती है(GS)