बैशाखी स्नान: आज भारी बंदोबस्त के बावजूद अनुमान के मुताबिक स्नानार्थी नही जुटे

Listen to this article

कल 14 अप्रैल को मेष संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के आने की संभावना

बैशाखी स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में आज प्रातः श्रद्धालु-भक्तों का गंगा स्नान का क्रम शुरू हो गया ।यानि  बैशाखी स्नान पर्व के लिए सुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचने लगे थे और हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ स्नान का क्रम धीरे-धीरे शुरू हो गया था। कुंभ को छोड़कर गत वर्षो में वैशाखी  पर्व पर हरिद्वार में अधिक भीड़ नहीं जूट रही है, इस बार भी ऐसा ही हुआ। कल 14 अप्रैल को मकर संक्रांति स्नान पर्व है इस स्नान पर्व पर अधिक श्रद्धालुओं के आने का संभावना व्यक्त की जा रही है ।

फिर भी दिन चढ़ने के साथ ही भक्‍तों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी हुई और स्नान का क्रम देर शाम तक चलने का अनुमान है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान पुण्य भी कर रहे हैं। इस कारण मंदिरों में भीड़ है और बाजारों में भी भीड़ नजर आ रही है। हरकी पैड़ी अपर रोड और मोती बाजार में सुबह की उपेक्षा शाम को अधिक भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।