जल पुलिस के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार में दूधियाबंध के पास ठोकर नंबर दस पर दिल्ली का एक यात्री गंगा में बहकर लापता हो गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को दिल्ली से कुछ श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे। शाम को दूधियाबंद के पास ठोकर नंबर दस पर परिवार एक बुजुर्ग गंगा में स्नान करा था। तभी वह बहने लगे। यह देख परिवार के एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। बुजुर्ग को तो बचा लिया, पर युवक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र संिह कठैत ने बताया कि परिवार से जानकारी ली जा रही है। युवक की तलाश में जल पुलिस के जवानों को लगाया गया है।