ड्रेस कोड आदेश का पालन कराने की मांग
एडवोकेट अरूण कुमार भदोरिया ने बार काउंसिल आॅफ इंडिया के चेयरमैन व उत्तराखण्ड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं के लिए ड्रैस कोड आदेश का पालन कराने की मांग की है। अरूण भदौरिया ने बताया कि संपूर्ण भारत में एडवोकेट के लिए ड्रेस कोड काला कोट, काली पैंट, सफेद कमीज पुरुष अधिवक्ता के लिए व सफेद सलवार वह कमीज सफेद या सफेद साड़ी महिला अधिवक्ता के लिए अनिवार्य है। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा भी ड्रेस कोड के लिए अगस्त 2021 में आदेश पारित किया है। जब अधिवक्ताओं के लिए यह ड्रेस कोड है तो अन्य कोई भी व्यक्ति इस कपड़े के कलर को नहीं पहन सकता। ठीक उसी प्रकार जैसे मिलिट्री के कलर का कोई भी गाड़ी या वाहन नहीं होगा। उनकी ड्रेस के कलर की तरह कोई भी व्यक्ति कपड़े नहीं पहन सकता। ठीक इसी तरह पुलिस के कपड़े के कलर की तरह कोई भी व्यक्ति कपड़े नहीं पहन सकता। इसी तरह अधिवक्ताओं का भी ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।