81 बच्चे संस्था के प्रयास से निशुल्क पढ़ सकेंगे
सर्व सेवा संगठन समिति के प्रयास द्वारा पिछले वर्ष 52 बच्चों के निःशुल्क दाखिले rte (शिक्षा का अधिकार) के अंतर्गत आप सभी के सहयोग से कराए गए थे।
इस वर्ष भी सत्र 2022-23 में करीब 54 बच्चों के आवेदन संस्था द्वारा कराए गए ,जिन्हें जांच उपरांत विभाग द्वारा सत्यापित कर. दिया गया है। साथ ही संस्था की प्रेरणा से ही सहयोगी रीना कश्यप जी द्वारा भी करीब 27 बच्चों के आवेदन कराए गए।
अब कुल 81 बच्चे प्रथम चरण में संस्था के प्रयास से निःशुल्क पढ़ सकेंगे। विदित हो कि आरटीई के अंतर्गत दाखिले की तिथि 5 मई 2022 तक बढ़ा दी है यदि कोई यदि कोई पात्र इस योजना से वंचित रह गया हो वह इस फोन नंबर 7466996807 पर संपर्क कर सकता है।